sajado ghar ko gulshan sa lyrics | सजा दो घर को गुलशन सा लिरिक्स

सजा दो घर को गुलशन सा लिरिक्स
सजा दो घर को गुलशन सा लिरिक्स

सजादो घर को गुलशन सा के बोल राज पारीक ने गाए हैं। संगीत शशिकांत चौबे का है। सजादो घर को गुलशन सा गीत पंकज अग्रवाल द्वारा लिखा गया है।

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
मेरे सरकार आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।

पखारो इनके चरणो को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलको को,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।

उमड़ आई मेरी आँखे,
देख कर अपने बाबा को,
देख कर अपने बाबा को,
हुई रोशन मेरी गलियां,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।

तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सुनी दुनिया से,
मेरी इस सुनी दुनिया से,
कहूँ हर दम यही सब से,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
मेरे सरकार आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।

Sajado Ghar Ko Gulshan Sa Song Details

Song: Mere Sarkar Aaye Hain (Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa)
Singer: Raj Pareek
Music: Shashikant Chaubey
Lyricist: Pankaj Agarwal
Recording: Droliaz
Album: Aa Gaya Lo Mela Mere Shyam Ka
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

You may also like...