वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स

वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे” एक प्रसिद्ध हिन्दी भजन है जो हनुमान जी की महिमा और राम भक्ति को स्तुति करता है। यह भजन हिन्दू धर्म में विश्वास और श्रद्धा का प्रतीक है और उनके भक्तों को प्रेरित करता है अपने आप को भगवान राम के सेवक के रूप में समर्पित करने के लिए। इस भजन में हनुमान जी की शक्तिशाली वीरता और राम भक्ति की महत्ता को साहसिक भाषा में प्रकट किया गया है। इस भजन को सुनकर श्रद्धालु राम भक्त नए ऊर्जा और प्रेरणा से भर जाते हैं।

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

You may also like...