Celebrate with Independence Day Quotes in Hindi

Independence Day Quotes in Hindi
Independence Day Quotes in Hindi

Let’s take a moment to remember the valor of those who made us proud and gave us freedom. The heart of every true Indian fills with pride and love for the country when they hear Independence Day Quotes in Hindi.

This blog post not only provides inspiring quotes but also revives the patriotic spirit that is embodied in them. We aim to help our readers express their profound respect for the country with the help of these eloquent quotes.

Independence Day Quotes in Hindi

  1. आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
    बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
    तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंग, जय हिन्द, जय भारत
  2. ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
    रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
    लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।, … जय हिन्द, जय भारत
  3. नजारे नजर से ये कहने लगे,
    नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
    तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
    वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।, … जय हिन्द, जय भारत
  4. जिसका ताज हिमालय है,
    जहां बहती है गंगा,
    जहां अनेकता में एकता है,
    सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
    वह भारत देश हमारा है।, … जय हिन्द, जय भारत
  5. मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
    यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
    मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
    तिरंगा हो कफन बस यही अरमान , … जय हिन्द, जय भारत
  6. काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
    मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
    ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
    लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
    काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए जय हिन्द, जय भारत
  7. आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
    बची हो जो एक बूंद भी लहू की
    तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे जय हिन्द, जय भारत
  8. इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
    रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
    लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
    ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना जय हिन्द, जय भारत
  9. ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
    ना बड़ा सा नाम मेरा है
    मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
    मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है जय हिन्द, जय भारत
  10. गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
    चमक रहा आसमान में देश का सितारा
    आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
    की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा जय हिन्द, जय भारत
  11. दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
    निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो जय हिन्द, जय भारत
  12. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
    उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी जय हिन्द, जय भारत
  13. ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
    आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है… जय हिन्द, जय भारत
  14. दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
    भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है… जय हिन्द, जय भारत
  15. वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे
    मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा…. जय हिन्द, जय भारत
  16. खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
    सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है.. जय हिन्द, जय भारत
  17. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
    कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
    हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
    हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
    ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं…. जय हिन्द, जय भारत
  18. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
    मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
    शांति प्रेम की देता शिक्षा,
    मेरा भारत सदा सर्वदा… जय हिन्द, जय भारत
  19. दे सलामी इस तिरंगे को
    जिस से तेरी शान हैं,
    सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
    जब तक दिल में जान हैं… जय हिन्द, जय भारत
  20. तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
    वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,
    देश के मर मिटना काबुल है हमें,
    अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें… जय हिन्द, जय भारत
  21. चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
    शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
    जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
    देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले जय हिन्द, जय भारत
  22. हल्की सी धूप बरसात के बाद,
    थोरी सी खुशी हर बात के बाद,
    इसी तरह मुबारक हो आप को,
    जशन-ए-आज़ादी 1 दिन के बाद… जय हिन्द, जय भारत
  23. चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
    शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
    जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
    देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले…
  24. हल्की सी धूप बरसात के बाद,
    थोरी सी खुशी हर बात के बाद,
    इसी तरह मुबारक हो आप को,
    जशन-ए-आज़ादी 1 दिन के बाद… जय हिन्द, जय भारत
  25. ना जियो धर्मं के नाम पर,
    ना मरो धर्मं के नाम पर,
    इंसानियत ही है धर्मं वतन का,
    बस जियो वतन के नाम पर..

Thank you for reading this article for Independence Day. I hope are enjoying Independence Day. Please share this article with your friend and family and support us for more article

Thank you

You may also like...